Chemistry, asked by yasaswini5346, 11 months ago

बैंड सिद्धांत के आधार पर (i) चालक एवं रोधी (ii) चालक एवं अर्धचालक में क्या अंतर होता है?

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

(1) चालक और रोधी

hope its help uh

Answered by shishir303
2

बैंड सिद्धांत के आधार पर (i) चालक एवं रोधी (ii) चालक एवं अर्द्धचालक में अंतर इस प्रकार होगा..

चालक एवं रोधी में अंतर — रोधी जिसे अचालक भी कहा जाता है, में संयोजक बैंड और चालक बैंड के बीच ऊर्जा का अंतर बहुत ज्यादा होता है, जबकि चालक में उर्जा का अंतर बहुत कम होता है या यह संयोजक बैंड तथा चालक बैंड के बीच अतिव्यापन होता है।

चालक एवं अर्द्धचालक में अंतर — चालक में संयोजक बैंड तथा चालक बैंड के बीच अंतर बहुत कम होता है या अतिव्यापन होता है। जबकि अर्द्धचालक में ऊर्जा का अंतर हमेशा कम ही होता है और यह कभी भी अतिव्यापन नहीं होता।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

निम्नलिखित को p- प्रकार या n- प्रकार के अर्धचालकों में वर्गीकृत कीजिए -  

(i) In से डोपित Ge (ii) B से डोपित Si  

https://brainly.in/question/15470307  

सोना (परमाणु त्रिज्या = 0.144 nm) फलक-केंद्रित एकक कोष्ठिका में क्रिस्टलीकृत होता है। इसकी कोष्ठिका के कोर की लंबाई ज्ञात कीजिए

https://brainly.in/question/15470304

Similar questions