Art, asked by purnimapolimari3584, 1 year ago

बैडमिंटन के कॉर्क का वजन क्या होता है ?
(A) 5.71 से 6.71 ग्राम
(B) 4.74 से 5.51 ग्राम
(C) 6.78 से 7.68 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

(B) 4.74 से 5.51 ग्राम

व्याख्या :

बैडमिंटन की एक शटलकॉक का वजन लगभग 4.74 ग्राम से 5.51 ग्राम तक होता है।

बैडमिंटन एक कोर्ट गेम है, जो एक छोटे से इंडोर मैदान पर खेला जाता है, जिसे कोर्ट कहा जाता है।

बैडमिंटन एक शटल कॉक तथा रैकेट के माध्यम से खेला जाता है। इस शटल कॉक को हिंदी में चिड़िया भी कहा जाता है। यह शटलकॉक खुले शंकु के आकार की होती है, जिसमें पंख लगे होते हैं, जो एक गोल रबर बेस से जुड़े होते हैं।

बैडमिंटन इस शटल कॉक का वजन 4.74 ग्राम से 5.51 ग्राम तक होता है। इस शटलकॉक में लगभग 16 पंख होते हैं और प्रत्येक पंख की लंबाई लगभग 70 मिलीमीटर तक होती है। शटल कॉक का व्यास 25 मिलीमीटर होता है। पहले शटलकॉक के पंख पक्षियों के पंखों से बनाए जाते थे, जो आसानी से टूट जाते थे बाद में सिंथेटिक पंख बनाए जाने लगे और जो बेहद मजबूत होते हैं।

Similar questions