Hindi, asked by pratibhasharma4321, 1 month ago

• बूढी अम्मा चाँद पर क्यों चढ़ गई होगी?
• चाँद बालो अम्मा झाड़ क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी?
•चित्रों को देखकर बताओ कि अम्मा के साथ कौन-कौन रहता होगा?
• आसमान बार-बार आकर अम्मा की कमर से क्यों टकराता था?​

Answers

Answered by ks81206010
4

Explanation:

प्रश्न- बूढ़ी अम्मा चाँद पर क्यों चढ़ गई होगीं? उत्तर- बूढ़ी अम्मा आसमान से पीछा छुड़ाने के लिए चाँद पर चढ़ गई होगीं

प्रश्न- चाँद वाली अम्मा झाड़ू क्यों नहीं छोड़ना

चाहती थीं।

उत्तर- चाँद वाली अम्मा झाड़ू को नहीं छोड़ना

चाहती थीं क्योंकि उनके पास वही एक झाड़ू था।

प्रश्न- चित्रों को देखकर बताओ कि अम्मा के साथ कौन-कौन रहता होगा?

उत्तर- चित्रों को देखकर लगता है कि अम्मा के साथ एक बिल्ली और कुछ कबूतर रहते होंगे।

प्रश्न-आसमान बार-बार आकर अम्मा की कमर से क्यों टकराता था? तुम्हें क्या लगता है ?

उत्तर- आसमान अम्मा को तंग करने के लिए बार बार आकर उनकी कमर से टकराता था। मुझे लगता है कि अम्मा को तंग करने में उसे मज़ा आता था।

Similar questions