३) बूढी नानी की कहानी का अंत प्रायः सुखद क्यों होता है ?
Answers
बूढ़ी नानी की कहानी का अंत प्रायः सुखद क्यों होता है ?
➲ बूढ़ी नानी की कहानी का अंत प्रायः सुखद इसलिए होता है, क्योंकि बूढ़ी नानी बच्चों को परियों की दुनिया की कहानियाँ सुनाती रहती हैं। बूढ़ी नानी जब तक कहानियां सुनाती रहेंगी, कि दूर आसमान में भी एक दुनिया बसती है, तब तक बुरा समय नहीं आ सकता। क्योंकि बूढ़ी नानी की कहानियों में आशा भरी बातें छुपी होती हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
'यह सबसे कठिन समय नहीं कविता के अनुसार स्टेशन पर अभी भी क्या है?
https://brainly.in/question/23203107
यह सबसे कठिन समय नहीं कविता के आधार पर बताएं की सूरज का डूबना किसका प्रतीक है?
1. घर लौट जाने के समय का 2. अंधेरा होने का 3. दिन निकलने का 4.काम समाप्ति का
https://brainly.in/question/47868454
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○