बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम की 2011 से 20 तक के पुराने पेपर हिंदी मीडियम मध्य प्रदेश
Answers
Answer:
एएनएम और जीएनएम की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए यह खबर खुशियों से भरी है। तीन साल के नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी अब छह साल बाद परीक्षा देंगे। यह वह नर्सिंग विद्यार्थी हैं, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2011-12 में दाखिला लिया था। यह जीएनएम नर्सिंग विद्यार्थी अब 20 अप्रैल से परीक्षा देंगे। वहीं शैक्षिक सत्र 2013-14 के एएनएम नर्सिंग विद्यार्थी भी इस साल परीक्षा देंगे। रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय 20 अप्रैल से यह परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। इसके लिए परीक्षा सूची भी जारी कर दी गई है।
क्या है मामला:
वर्ष 2011-12 में प्रदेश के कई संस्थानों में जिन विद्यार्थियों ने जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लिए थे। इनकी फाइनल परीक्षा नियमानुसार 2014 में होनी थी। हरियाणा में भाजपा ने सत्तारूढ़ होते ही नवंबर 2014 की नर्सिंग परीक्षाएं यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि आधे से ज्यादा संस्थानों के पास यह कोर्स कराने की मान्यता ही नहीं है।
Read more: https://www.amarujala.com/education/career-plus/good-news-for-students-of-anm-and-gnm-exam-date-sheet-announced
Explanation: