History, asked by satishpatair, 3 months ago

बिग बैंग सिद्धांत का विस्तार से वर्णन करें कक्षा ग्यारहवीं भूगोल का उत्तर​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

Explanation:

बिग बैंग सिद्धान्त के अनुसार लगभग 13.8 अरब वर्ष पूर्वब्रह्मांड सिमटा हुआ था। इसमें हुए एक विस्फोट के कारण इसमें सिमटा हर एक कण फैलता गया जिसके फलस्वरूप ब्रह्मांड की रचना हुई। यह विस्तार आज भी जारी है जिसके चलते ब्रह्मांड आज भी फैल रहा है।इस धमाके में अत्यधिक ऊर्जा का उत्सजर्न हुआ। यह ऊर्जा इतनी अधिक थी जिसके प्रभाव से आज तक ब्रह्मांड फैलता ही जा रहा है। सारी भौतिक मान्यताएं इस एक ही घटना से परिभाषित होती हैं जिसे बिग बैंग सिद्धान्त कहा जाता है। महाविस्फोट नामक इस महाविस्फोट के धमाके के मात्र 1.43 सेकेंड अंतराल के बाद समय, अंतरिक्ष की वर्तमान मान्यताएं अस्तित्व में आ चुकी थीं। भौतिकी के नियम लागू होने लग गये थे। 1.34 वें सेकेंड में ब्रह्मांड 1030 गुणा फैल चुका था और क्वार्क, लैप्टान और फोटोन का गर्म द्रव्य बन चुका था। 1.4सेकेंड पर क्वार्क मिलकर प्रोटॉन और न्यूट्रॉन बनाने लगे और ब्रह्मांड अब कुछ ठंडा हो चुका था। हाइड्रोजन, हीलियम आदि के अस्तित्त्व का आरंभ होने लगा था और अन्य भौतिक तत्व बनने लगे थे।

ब्रह्मांड का जन्म एक महाविस्फोट के परिणामस्वरूप हुआ।[4] इसी को महाविस्फोट सिद्धान्त या बिग बैंग सिद्धान्त कहते हैं।जिसके अनुसार लगभग बारह से चौदह अरब वर्ष पूर्व संपूर्ण ब्रह्मांड एक परमाण्विक इकाई के रूप में था।उस समय मानवीय समय और स्थान जैसी कोई अवधारणा अस्तित्व में नहीं थी।

Answered by rambabusakhinana
1

Explanation:

jdhdhhhhxhjxhndjjxjjxkjfkkdlkdkmjdjjdkfjfnjkbfbfjkfklfjdjkdjkdkkdkkdkkk

Similar questions