Hindi, asked by aitharohansai, 5 hours ago

‘बिगड़ी बात’ का क्या आशय है ? *

क) मन में दुश्मनी आना
ख) संबंधों का बिगड़ जाना
ग) प्रेम हो जाना
घ) लड़ाई-झगड़ा हो जाना

Answers

Answered by mkkashif2003
0

Answer:

2ns option

mark me as brainslist

Answered by bhatiamona
0

बिगड़ी बात’ का क्या आशय है ? *

इसका सही जवाब होगा :

(घ) संबंधों का बिगड़ जाना

व्याख्या :

एक बार जब संबंधों में दरार पैदा हो जाती है तो फिर वह बिगड़ी बात कहलाती है और संबंधों में एक बार दरार पैदा हो जाने पर पुनः वापस वैसे संबंध बड़ी मुश्किल से हो पाते हैं।

रहीम दास कहते हैं कि

बिगरी बात बने नहीं लाख करो किन कोय

रहिमन फाटे दूध को मथे ना माखन होय

यानि कोई कितना भी प्रयत्न कर ले लेकिन बिगड़ी बात कभी नहीं बनती। इसलिए फटे दूध को कितना भी मथा जाए लेकिन उसमें से मक्खन नहीं निकाला जा सकता।

इसीलिए प्रयत्न  करना चाहिए कि बात को बिगड़ने से पहले ही उसे संभाल लिया जाए, नहीं तो एक बार बात बिगड़ने पर वो कभी संभलती नहीं।

Similar questions