बािगोबबि भगत ककसे अपिा ‘आर्दशण’ मािते थे और क्यों ? सोर्दाहरर्
स्पष्ट कीजिए
Answers
O बालगोबिन भगत किसे अपना आदर्श मानते थे?
➲ बालगोबिन भगत कबीर को अपना आदर्श मानते थे।
बालगोबिन भगत की कबीर में अगाध श्रद्धा थी। वह कबीर को साहब कहते थे और कबीर के दिए गए उपदेशों और निर्देशों का श्रद्धापूर्वक पालन करते थे। कबीर के प्रति उनकी श्रद्धा के इन बातों से मिलते हैं...
- वह कबीर द्वारा रचित पदों को ही गाते थे।
- वह कबीरपंथी टोपी पहनते थे, जो कनपटी तक जाती थी।
- वह कबीर की तरह ही भगवान के निराकार रूप को मानते थे।
- उनके खेत में जो भी पैदावार होती वह उसे सिर पर लाद कर अपने साहब यानी कबीर के दरबार में पहुंचाते थे और सब कुछ भेंट के रूप में दरबार में रख देते थे। वापसी में जो कुछ मिलता, उसी से अपने जीवन का निर्वाह करते थे।
- उन पर कबीर की विचारधारा का पूर्ण प्रभाव था, इसी कारण में कबीर की भांति ही समाज की रूढ़ियों का विरोध करते थे।
- कबीर की भांति वह मृत्यु को दुख नहीं आनंद का अवसर मानते थे। कबीर ने आत्मा को परमात्मा की प्रेमिका कहा है, जो मृत्यु के बाद अपने प्रियतम यानि परमात्मा से मिल जाती है, मृत्यु दुख नही आनंद का अवसर है। इसीलिए उन्होंने अपने पुत्र की मृत्यु पर उसके शरीर को फूलों से सजाया और पास में दीपक जलाया उन्होंने अपनी बहू को भी रोने से मना कर दिया और दुख नही आनंद मनाने को कहा।
इस तरह बालगोबिन की कबीर पर अपार श्रद्धा थी और वे कबीर को ही अपना आदर्श मानते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए
brainly.in/question/13961254
.............................................................................................................................................
‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?
brainly.in/question/15027215
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○