Hindi, asked by navroopkhasria, 5 months ago

'बोगी कोट्टु' किसे कहते हैं।
जाल को
jj ढोल को 4 iii) भान को​

Answers

Answered by singh0010
2

Explanation:

iii) भान को...

........

....

Answered by bhatiamona
0

सही प्रश्न इस प्रकार है।

‘भोगी कोट्टम’ किसे कहते हैं?

1. जाल को 2. ढोल को 3. भान को​

सही जवाब होगा :

2. ढोल को

व्याख्या :

‘भोगी कोट्टम’ एक ढोल के रूप बना एक विशेष प्रकार का वाद्ययंत्र होता है।

  • ‘भोगी कोट्टम’ भैंस के सिर के सींग से बना एक ढोल होता है, जो तमिलनाडु में भोगी पोंगल के अवसर बजाया जाता है।
  • पोंगल तमिलनाडु का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जो तमिल वर्ष के प्रारंभ में मनाया जाता है।
  • पोंगल त्योहार 4 दिन तक मनाया जाने वाला त्यौहार है। 14 जनवरी यानी पहले दिन भोंगी पोंगल मनाया जाता है।
  • भोंगी पोंगल देवराज इंद्र को समर्पित होता है। इसीलिए इसे भोंगी पोंगल कहते हैं।
  • इस दिन शाम के समय लोग अपने घर के पुराने वस्त्र आदि को एक जगह इकट्ठा करके उसे जलाते हैं और बुराई के अंत की कामना करते हैं।
  • इसी दिन आग के चारों ओर नृत्य करते हुए तमिल युवा लोग रातभर भैंस के सींग से बना एक विशेष प्रकार का ढोल बजाते हैं, जिसे ‘भोंगी कोट्टम’ कहते हैं।
Similar questions