बंगाल के नवाबों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच किन बातों पर विवाद थे?
सिकों की ढलाई (coin printing)
क्रिकेट
फूट बॉल
लागान (Revenue)
Answers
Answer:
क) नवाब के स्थानीय अधिकारियों की अनुचित माँग कंपनी के व्यापार को नष्ट कर रहे थे। (ख) कंपनी को अत्यधिक चुंगी कर देना पड़ रहा था। (ग) कंपनी को अपनी आबादी बढ़ाने तथा कीलों के पुनःनिर्माण की अनुमति नहीं थी।
Explanation:
बंगाल के नवाबों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच निम्नलिखित बातों पर विवाद थे
(1) बंगाल के नवाबों ने कंपनी को रियायतें देने से इंकार कर दिया तथा व्यापार का अधिकार देने के लिए कंपनी से नज़राने माँगने लगे।
(2) नवाबों ने कंपनी को सिक्के ढालने का अधिकार नहीं दिया तथा उनकी किलेबंदी को बढ़ाने से रोक दिया।
(3) कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए नवाबों ने दलील दी कि उनकी वजह से बंगाल सरकार की राजस्व वसूली कम होती जा रही है।
(4) कंपनी टैक्स चुकाने को तैयार नहीं थी, उसके अफसरों ने अपमानजनक चिट्ठियाँ लिखीं और नवाबों तथा उनके अधिकारियों को अपमानित करने का प्रयास किया।