Geography, asked by ahemed6795, 9 months ago

बंगाल का शोक किसे कहा जाता है?
(अ) हुगली को
(ब) पैनर को
(स) भीमा को
(द) दामोदर को

Answers

Answered by singlesitaarat31
0

\red {HELLO\:DEAR}

✌️ \huge{ \boxed{ \underline{ \bf \red{ANSWER}}}}]✌️

OPTION:-(D)

\green {VISHU\:PANDAT}

\blue {FOLLOW\:ME}

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है...

(द) दामोदर को  

Explanation:

दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है। दामोदर नदी पश्चिमी बंगाल और झारखंड में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। इस नदी का उद्गम स्थल झारखंड राज्य के छोटा नागपुर की पहाड़ियों में है। वहाँ से यह निकलकर लगभग 290 किलोमीटर का सफर झारखंड में तय करने के बाद पश्चिमी बंगाल में प्रवेश करती है और 240 किलोमीटर का सफर तय करके हुगली नदी में मिल जाती है।

इस नदी को झारखंड में देवनद के नाम से भी जाना जाता है। इस नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है. क्योंकि इस नदी में समय-असमय भयंकर बाढ़ आती रहती हैं, जिससे भारी जन-धन की हानि होती है। इसलिए इस नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है।

Similar questions