बंगाली शब्द में से मूल शब्द और प्रत्यय अलग करके लिखिए
Answers
Answered by
0
Explanation:
बंगाल + ई = बंगाली
अतः ‘बंगाली’ में ‘ई’ प्रत्यय और ‘बंगाल’ मूल शब्द है।
बंगाली mien प्रत्यय है – ई और मूल शब्द है– बंगाल
Answered by
0
बंगाली = बंगाल + ई
अतः ‘बंगाली’ शब्द में ‘बंगाल’ मूल शब्द है और ‘ई’ प्रत्यय है।
- प्रत्यय वे अविकारी शब्द होते हैं, जो शब्दों के अंत में जुड़कर उनको एक अलग विशेष स्वरूप प्रदान करते हैं। जिससे उनके अर्थ में भी परिवर्तन आ जाता है।
- उदाहरण-आइन (बाबू + आइन = बबुआइन) 'आइन' शब्द का अपने आप मे कोई ख़ास अर्थ नहीं होता है, लेकिन जब यह शब्द बाबू शब्द के पीछे लगता है । तो बाबू शब्द का अर्थ बदल देता है और उसके लिंग को परिवर्तित कर बबुआइन कर देता है।
- अन्य प्रत्यय शब्द – इक, ई, आ, इत, आई, कार, हार, आस, ता, इत्यादि।
- प्रत्यय शब्द हिंदी व्याकरण को और खूबसूरत बना देते हैं और शब्दावली को समृद्ध करते हैं।
#SPJ2
Similar questions