Geography, asked by raoula67621, 10 months ago

बांग्लादेश का 1955 क्या नाम दिया गया?
(क) मुजीबनगर
(ख) पाकिस्तान
(ग) पूर्वी बंगाल
(घ) पूर्वी पाकिस्तान

Answers

Answered by narawadepranju808
0

Answer:

purvi Pakistan

Explanation:

Bangladesh ka 1955 kq naam purvi Pakistan tha

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है...  

(घ) पूर्वी पाकिस्तान  

Explanation:

बांग्लादेश को 1955 में पूर्वी पाकिस्तान का नाम दिया गया। इससे पहले यह पूर्वी बंगाल के नाम से प्रसिद्ध था और पाकिस्तान का पूर्वी हिस्सा था। 1947 में भारत की आजादी के समय भारत को दो टुकड़ों में बांट दिया गया। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान नाम का एक नया देश बना और हिंदू बहुल भारत रहा। पाकिस्तान का पश्चिमी हिस्सा पाकिस्तान के नाम से नया देश बना। बंगाल को दो हिस्सों में बांट दिया गया जिसमें हिंदू बहुल हिस्सा पश्चिम बंगाल के नाम से भारत में ही रहा तथा मुस्लिम बहुल हिस्सा पूर्वी बंगाल के नाम से पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से के रूप में अस्तित्व में आया।

सन् 1955 तक यह हिस्सा पूर्वी बंगाल के नाम से ही जाना जाता था। सन 1955 में पाकिस्तान की सरकार ने इसका नाम पूर्वी बंगाल से बदलकर पूर्वी पाकिस्तान कर दिया और 1971 तक, जब तक बांग्लादेश नाम का स्वतंत्र देश अस्तित्व में नहीं आया, तब तक यह पूर्वी पाकिस्तान के नाम से ही अस्तित्व में रहा

Similar questions