Political Science, asked by rajendraganava9, 6 months ago

बांग्लादेश ने 1975 में किस शासन प्रणाली को मान्यता दी ?​

Answers

Answered by ayushisagar1000
125

Answer:

1975 में शेख मुजीबुर्रहमान ने संविधान में संशोधन करवाया और संसदीय प्रणाली की जगह अध्यक्षामक शाशन प्रणाली को मान्यता दी।

Answered by bhatiamona
0

बांग्लादेश ने 1975 में किस शासन प्रणाली को मान्यता दी ?​

1975 में बांग्लादेश ने अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली को मान्यता दी।

व्याख्या :

1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बाद जब बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आया था, तब बांग्लादेश ने अपना संविधान बना कर स्वयं को एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक तथा समाजवादी देश घोषित किया था।

लेकिन 1975 में बांग्लादेश के मशहूर नेता और शासक शेख मुजीबुर्रहमान ने संविधान में संशोधन करवाया और बांग्लादेश की तत्कालीन संसदीय प्रणाली की जगह अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली को मान्यता दिलवाई। शेख मुजीबुर्रहमान ने अपनी पार्टी अवामी लीग को छोड़कर सभी पार्टियों को समाप्त कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश में तनाव एवं संघर्ष छिड़ गया और 1975 में ही सेना ने बगावत करके शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या कर दी। उसके बाद बांग्लादेश में सैनिक शासन स्थापित हो गया।

#SPJ3

Similar questions