History, asked by upande342, 2 months ago

बंगाल विभाजन को कब और क्यों रद्द करना पङा ?​

Answers

Answered by sonam8423
1

Answer:

बंगाल के विभाजन की घोषणा 19 जुलाई, 1905 को की गयी थी, जबकि विभाजन 16 अक्टूबर को हुआ था। उस समय लार्ड कर्ज़न भारत के वाइसराय थे। लार्ड हार्डिंग ने 1911 में बंगाल के विभाजन को रद्द किया था।

Explanation:

ब्रिटिश सरकार के अनुसार बंगाल विभाजन का प्रमुख उद्देश्य बंगाल के प्रशासन को सुधारना था। लार्ड कर्जन के मत में बंगाल एक विशाल प्रान्त था, अतः समुचित प्रशासनिक संचालन के लिए उसका विभाजन करना आवश्यक था। ... पूर्वी बंगाल में मुसलमानों का बहुमत तथा पश्चिमी भाग में हिन्दुओं का बहुमत रखना जिससे हिन्दू-मुस्लिम एकता समाप्त हो जाए।

Similar questions