Hindi, asked by rpmandewal86211, 1 year ago

बंगाल विभाजन किसने रद्द किया?

Answers

Answered by PoojaBurra
1

Answer: Lord hardinge

Explanation:

Answered by bhatiamona
2

बंगाल का विभाजन लॉर्ड हार्डिंग ने रद्द किया था।  

Explanation:

बंगाल का विभाजन सबसे पहले 1905 में लार्ड कर्जन द्वारा किया गया था। यह विभाजन लंबे समय तक नहीं चला और 1911 में इस विभाजन को लॉर्ड हार्डिंग द्वारा रद्द कर दिया गया। बंगाल विभाजन के बारे में उसका भोजन करते समय लॉर्ड कर्जन का तर्क यह था कि बंगाल प्रांत का एक बड़ा प्रांत है और इतने बड़े प्रांत के लिए उसका प्रशासन पर्याप्त नहीं है। उसको दो भागों में बांट कर उसकी प्रशासनिक व्यवस्था बेहतरीन ढंग से की जा सकती है।

जबकि बंगाल विभाजन का असली उद्देश्य धर्म के आधार पर बंगाल का विभाजन करना था और उसे हिंदू बहुल और मुस्लिम बहुत क्षेत्रों में विभाजित करना था। इस बंगाल विभाजन का काफी विरोध हुआ जिसके कारण थोड़े समय बाद ही लार्ड हार्डिंग द्वारा ये विभाजन रद्द कर दिया गया।

Similar questions