Hindi, asked by annu4336, 3 days ago

बागों में जब बहार आने लगे कोयल अपना गीत सुनाने लगे कलियों में निखार छाने लगे मान लेना वसंत आ गया रंग बसंती छा गया ।। खेतों में फसल पकने लगे खेत खलिहान लहलहाने लगे डाली पे फूल मुस्काने लगे चारों ओर खुशबू फैलने लगे मान लेना वसंत आ गया। कविता की प्रथम चार पंक्तियों का अर्थ लिखिए​

Answers

Answered by bommanapoinalakshmi
0

Answer:

पिंजरे में कैद रखकर उनके पंखों की आजादी को रोक दिया जाता है, जो कि उचित नहीं है। इसलिए राजा द्वारा चिड़िया को सोने के पिंजरे में रखना बिल्कुल भी उचित नहीं था। कोई भी पक्षी पहले में कैद रखकर अपनी स्वाभाविक वृत्ति में नही रह सकता, ना ही वह खुश रह सकता है। उसकी खुशी आजादी में होती है, आकाश में उड़ान भरने की होती है।

Similar questions