History, asked by Fatimabegum97, 15 hours ago

बंग दर्शन के सचिव के बारे में​

Answers

Answered by vandnanagar1
0

Explanation:

वाराणसी : बंग दर्शन संस्था द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय आनंद मेले में आकर्षक सामानों के स्टाल, मनोरंजन के साथ ही प्रेरणाप्रद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

सोनारपुरा स्थित कूच बिहार काली बाड़ी में शुक्रवार को मेले का उद्घाटन करते हुए सनबीम समूह के चेयरमैन दीपक मधोक ने कहा कि भारत वर्ष आज जिस विसंगतियों के दौर से गुजर रहा है, ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बीच बंग दर्शन की यह सांस्कृतिक पहल शब्दातीत रूप से अति प्रशंसनीय है। इसके पूर्व अपराह्न कंठ संगीत प्रतियोगिता 'गान शुधु गान' में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इसमें कु. पूजा बसाक को प्रथम, कु. अर्पिता भंट्टाचार्य को द्वितीय व राजश्री नाथ को तृतीय स्थान मिला। सुमित्रा, रत्ना व पीयू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बीएचयू संगीत संकाय की प्रो. संगीता पंडित ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Similar questions