Hindi, asked by pranshu034, 7 months ago

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए
बंगले के पीछे , में कों सा पदबंध है

Answers

Answered by shishir303
47

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया।

इस वाक्य में ‘विशेषण पदबंध’ है।

बंगले के पीछे = विशेषण पदबंध

कारण ▬ क्योंकि ये पदबंध पेड़ के स्थान की विशेषता प्रकट कर रहा है।

स्पष्टीकरण:

पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

  • संज्ञा पदबंध  
  • सर्वनाम पदबंध  
  • विशेषण पदबंध  
  • क्रिया-विशेषण पदबंध  
  • क्रिया पदबंध  

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-

https://brainly.in/question/19796579

═══════════════════════════════════════════  

(i) उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था - इस वाक्य में 'अद्भुत साहसी' किस पदबंध का उदाहरण है ?

(क) संज्ञा

(ख) सर्वनाम

(ग) विशेषण

(घ) क्रिया-विशेषण

https://brainly.in/question/25048625

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by disha7244
13

Answer:

option 3 visheshan padbandh

Similar questions