Social Sciences, asked by manoharnayk2880, 6 months ago

बांगर और खादर में कोई तीन अंतर लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
5

बांगर और खादर में तीन अंतर इस प्रकार हैं,

  • बांगर क्षेत्र पुरानी जलोढ़ मिट्टी वाला भूभाग कहलाता है। जबकि खादर नयी और बाढ़ मैदानों वाली मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है।
  • बांगर क्षेत्र की जलोढ़ मिट्टी लगातार एकत्रित होती रहती है। जबकि खादर क्षेत्रों की मिट्टी लगातार बदलती रहती है।
  • बांगर क्षेत्र की मिट्टी उपजाई नही होती। जबकि खादर क्षेत्र की मिट्टी उपजाऊ होती है।
Similar questions