बिगड़ती प्रकृति को सुधारने के लिए आप क्या करना चाहते हैं लिखिए
Answers
बिगड़ती प्रकृति को सुधारने के लिए आप क्या करना चाहते हैं लिखिए :
प्रकृति के प्रति हमारे भी कुछ कर्तव्य बनते हैं कि ख़त्म हो रहे इन संसाधनों का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करें | आज ये स्थिति बन चुकी है कि इंधन जैसे पैट्रोल, डीजल, मिटटी का तेल का उपयोग हमारे द्वारा बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है| कुछ ही सालों में यह संसाधन ख़त्म होने वाले है , अतः हमें इनके दुरुपयोग पर रोक लगाना बहुत ही जरूरी है |
हमें पेड़ो को नहीं काटना चाहिए | हमें जगह-जगह कूड़ा-कर्कट नहीं फैलाना चाहिए | प्लास्टिक और प्लास्टिक से बनी चीजों का भी कम प्रयोग करना चाहिए , यह ना तो हमारी सेहत के लिए है और न ही प्रकृति के लिए | हमें प्रदूषण को भी कम करना होगा , पेड़ो को काटने से रोकना होगा , गंदगी फैलाने से रोकना होगा | हमें जल को भी बचाना होगा , जल का दुरुपयोग होने से बचाना होगा | त्योहारों में भी हमें पटाखों का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए |
प्रकृति के प्रति हमारे भी कुछ कर्तव्य बनते हैं कि ख़त्म हो रहे इन संसाधनों का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करें | आज ये स्थिति बन चुकी है कि इंधन जैसे पैट्रोल, डीजल, मिटटी का तेल का उपयोग हमारे द्वारा बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है| कुछ ही सालों में यह संसाधन ख़त्म होने वाले हैं अत: हमें इनके दुरूपयोग पर रोक लगाना बहुत ही जरूरी है |
आओ हम सब प्रण लें कि इन सब संसाधनों का दुरूपयोग नहीं करेंगे व अपनी माँ रूपी प्रकृति के रक्षा करेंगे |
see the attachment.
Thanks. Hope it helps you.