Environmental Sciences, asked by RishavKr1007, 1 month ago

बाघों की वर्तमान अनुमानित संख्या के आधार पर, मध्य प्रदेश के वे अभयारण्य, जो किसी टाइगर रिजर्व का हिस्सा नहीं है, का बढ़ता क्रम क्या होगा ? Based on the present estimated number of tigers; what will be the increasing order of the sanctuaries of Madhya Pradesh, which are not part of any tiger reserve ? नौरादेही , खिवनी ,रातापानी , नरसिंहगढ़ / Nauradehi, Kheoni, Ratapani, Narsinghgarh नरसिंहगढ़, नौरादेही, खिवनी, रातापानी / Narsinghgarh, Nauradehi, Kheoni, Ratapani रातापानी, नरसिंहगढ़, नौरादेही, खिवनी / Ratapani, Narsinghgarh, Nauradehi, Kheoni नौरादेही, रातापानी, खिवनी, नरसिंहगढ़ / ONauradehi, Ratapani, Kheoni, Narsinghgarh​

Answers

Answered by mrgoodb62
1

Answer:

आज क्रिसमस है। इसे खुशियां बांटने का त्यौहार माना जाता है। प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन पर दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। ईसाई समुदाय के लिए क्रिसमस सबसे प्रमुख और बड़ा त्योहार है। क्रिसमस के दौरान लोग एक-दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा करवाते हैं और शुभकामना संदेश देते हैं। इस त्योहार के साथ-साथ नए साल के आगमन की तैयारी भी शुरू हो जाती है। आने वाले साल में खुशहाली और कामयाबी के लिए लोग क्रिसमस पर सेंटा से दुआ भी मांगते हैं। खासकर बच्चों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह रहता है। उन्हें गिफ्ट मिलने की उम्मीद रहती है। वहीं युवा भी इस पर्व को लेकर उत्साहित रहते हैं। उनके बीच क्रिसमस ट्री बनाने, घर सजाने और पार्टी करने को लेकर उत्साह देखा जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई देना नहीं भूलते। आप भी क्रिसमस के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को बधाई और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Answered by smartbarbie
1

Answer:

Tiger numbers are increasing across five of the countries where the endangered big cat is found, conservationists have said. The number of wild tigers is on the increase in Bhutan, China, India, Nepal and Russia, a decade on from the launch of an ambitious scheme to double the population of the species.

Similar questions