Hindi, asked by kavya681478, 1 year ago

बड़े घर की बेटी का चरित्र चित्रण​

Answers

Answered by Lovlover2111
58

Hii mate

प्रश्न - बड़े घर की बेटी कहानी के मुख्य पात्रों का चरित्र चित्रण कीजिये ?

उत्तर - कहानी के मुख्य पात्र है आनंदी , श्री कंठ सिंह , लाल बिहारी सिंह , तथा बेनीमाधव सिंह इनकी चारित्रिक विशेषतयाएँ निम्न लिखित है :-

आनंदी - आनंदी बहुत ही समझदार लड़की थी वह एक उच्च कुल की लड़की थी । उसके पिता एक छोटी सी रियासत के ताल्लुकेदार तथा ऑनररी मेजिस्ट्रेट थे । वह अपनी अन्य बहनो से अधिक रूपवती तथा गुणवती थी । इसलिए उसके पिता उसे बहुत प्यार करते थे । वह इतने अमीर घर से आके भी उसने अपने ससुराल जो की देहात का बहुत ही साधारण घर था अपने आप को बहुत ही जल्दी उस के अनुकूल बना लिया ।

स्त्रियाँ गलियां सह लेती है मार भी सह लेती है पर मैके की निंदा नहीं सह पाती और आनंदी भी इसका अपवाद नहीं थी इसलिए लाल बिहारी की धृष्टता वो सहन नहीं कर पायी और उसने उसको बुरा भला कह दिया ।

आनंदी बहुत ही स्वाभिमानी स्त्री थी इसलिए लाल बिहारी से झगड़ा करके वो दो दिन तक बिना खाये पिए कोप भवन में बैठी रही ।

आनंदी स्वाभाव से बहुत ही दयावती और समझदार थी इसलिए लाल बिहारी के माफ़ी मांगने पर उसने तुरंत ही उसे माफ़ भी कर दिया बल्कि अपने संयुक्त परिवार को टूटने से भी बचा लिया ।

<marquee> ♥️♥️♥️follow me♥️♥️♥️

<marquee> hope you like the answer ☺️

<marquee> mark it brainliest answer

Answered by payalchatterje
6

Answer:

बड़े घर की बेटी का चरित्र:

'बड़े घर की बेटी' हिंदी के प्रसिद्ध लेखक 'मुंशी प्रेमचंद'द्वारा लिखी एक प्रसिद्ध कहानी है।बड़े घर की बेटी आनंदी है | आनंदी एक बड़े घर की बेटी थी वह अत्यंत रूपवान और गुणवती थी | आनंदी परिस्थितियों के अनुसार अपने को ढाल लेती है | वह कभी भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं करती है | वह शुरू से ही संपन्न परिवार में पली बढ़ी हैं | परंतु उसमें घमंड जरा भी नहीं है | आनंदी ने समझदारी तथा व्यक्ति स्वयं को नए घर के प्रवेश के अनुकूल बना लिया है | स्त्रियाँ सब कुछ सह लेती है परंतु अपने मायके की निंदा कभी स्वीकार नहीं कर पाती भोजन को लेकर देवर से कहासुनी होने पर उग्र हो उठी | दयालु स्वभाव होने के कारण वह बात पढ़ते देख समझदारी से काम लेती है | वह लाल बिहारी को जाने से रोकती भी है और अपने पति के क्रोध को शांत भी कर देती है, वह यह सिद्ध कर देती है कि बड़े घर की बेटियाँ विवेकशील होती है तथा बिगड़े हुए काम को सुधार देती है|यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।

हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:

1) https://brainly.in/question/4930531

2) https://brainly.in/question/12707257

Similar questions