Social Sciences, asked by ajayrajak7430, 8 months ago

बिहार के किस भाग में सिंचाई की आवश्यकता है और क्यों​

Answers

Answered by jyanprakash007
11

Answer:

बिहार के दक्षिणी भाग में सिंचाई की अधिक आवश्यकता है क्योंकि यहां बहने वाली नदियों में साल भर पानी रहता इसी कारण इस क्षेत्र में सुखार पड़ जाती है।

इस कारण यहां के क्षेत्र में सिंचाई की अधिक आवश्यकता है।

Answered by Rameshjangid
0

बिहार के दक्षिणी हिस्से जिसमें किशनगंज, शिवहर, दरभंगा, अररिया, मधुवनी जैसे जिलो में सिंचाई की अत्यधिक आवश्यकता है ।

इसके मुख्य कारण : -

  • बिहार के ये सभी जिले सिंचित क्षेत्र की दृष्टि से अन्य जिलों से काफी पीछे है।
  • किशनगंज में केवल 21.81% क्षेत्र ही सिंचित योग्य है।
  • बिहार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जिस कारण इस क्षेत्र में कृषि पर अधिक प्रभाव पड़ता है और यह अन्य राज्यों से काफी पिछड़ा हुआ है।
  • इसी के साथ पथरीले इलाकों और घना वृष्टि वाले क्षेत्रों में भी सिंचाई की आवश्यकता है ।
  • यहाँ इन भागो में नहरों का विकास उतना अधिक नहीं हो पाया है जिस कारण ये भू भाग अत्यधिक पिछड़ गए हैं ।
  • इसी के साथ वहाँ के किसानों का अशिक्षित होना और उनके पास पूँजी का अभाव होना इसका एक मुख्य कारण है ।

For more questions

https://brainly.in/question/24815543

https://brainly.in/question/32369276

#SPJ2

Similar questions