बिहारी का साहित्यक परिचय ?
Answers
जवाब-
बिहारी मूलतः श्रृंगारी कवि हैं। उनकी भक्ति-भावना राधा-कृष्ण के प्रति है और वह जहां तहां ही प्रकट हुई है। बिहारी ने नीति और ज्ञान के भी दोहे लिखे हैं, किंतु उनकी संख्या बहुत थोड़ी है। बिहारी की भाषा साहित्यिक ब्रज भाषा है
नोट - गूगल से कॉपी किया गया
स्रोत - गूगल
|  ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄l
I धन्यवाद अगर आपको मेरा l
I जवाब पसंद आया हो या l
I इसे brainliest l
I दिया गया हो l l
|________ __l
(\__/) || ll (\__/)
(•ㅅ•) || ll (•ㅅ•)
/ づ ⊂ \
Answer:
Explanation:
महाकवि बिहारीलाल का जन्म 1595 के लगभग ग्वालियर में हुआ। उनके पिता का नाम केशवराय था व वे माथुर चौबे जाति से संबंध रखते थे। ... बिहारी जयपुर नरेश के दरबार में रहकर काव्य-रचना करने लगे, वहां उन्हें पर्याप्त धन और यश मिला। 1664 में वहीं रहते उनकी मृत्यु हो गई।
.
.
.
.
.
.
.
.
Hope it Helps