बिहार की शिक्षा पर दो लाइन लिखे ।
Answers
पहली ये कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रकचर यानी बुनियादी ज़रूरतों वाले ढाँचे का घोर अभाव यहाँ स्कूली शिक्षा की स्थिति को कमज़ोर बनाए हुए है.
दूसरी बात ये कि शिक्षकों और ख़ासकर योग्य शिक्षकों की अभी भी भारी कमी है.
रिपोर्ट के अनुसार जो शिक्षक हैं भी, उनमें से अधिकांश स्कूल से अक्सर अनुपस्थित पाए जाते हैं.
निरीक्षण करने वाले सरकारी तंत्र और निगरानी करने वाली विद्यालय शिक्षा समिति के निष्क्रिय रहने को इस बदहाल शिक्षा-व्यवस्था का तीसरा कारण माना गया है.
रिपोर्ट का एक निष्कर्ष ये भी है कि बिहार के स्कूलों में शिक्षकों के पढ़ाने और बच्चों के सीखने का स्तर, गुणवत्ता के लिहाज़ से बहुत नीचे है.
अमर्त्य सेन ने अपने भाषण में भी इस स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है.
उन्होंने कहा, "एक तरफ़ बिहार का गौरवशाली शैक्षणिक अतीत है और दूसरी तरफ़ आज इस राज्य का शैक्षणिक पिछड़ापन. ये सचमुच बहुत कचोटने वाला विरोधाभास है."
________________
pehle toh mai likhne waali thi —
Bihar ki shiksha. Bihar mein ho rahi shiksha ko "Bihar ki shiksha" kehte hai. Yeh shiksha ko "Bihar ki shiksha" isliye kehte hak kyunki yeh shiksha Bihar mein hoti hai.
LOL.. xD
Sorry I was just kidding.. xD
Your answer is up..