Hindi, asked by afzaalkd299, 1 month ago

बिहारी लाल जी के गुरु का नाम क्या था??​

Answers

Answered by chaudharypiyush942
0

Answer:

...

Explanation:

hgdf gdd sac sezqdsइवेड डीडी नेशनल कांफ्रेंस कर नहीं

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

बिहारी लाल जी के गुरु का नाम क्या था?

बिहारीलाल के गुरु का नाम नरहरिदास था। इसके अलावा उन्होंने वल्लभाचार्य से भी दीक्षा ली थी। बिहारी लाल ने वल्लभाचार्य और नरहरी दास के अलावा के केशवदास से भी काफी कुछ सीखा। बिहारीलाल रीतिकाल के एक सुप्रसिद्ध कवि थे जो श्रृंगार रस की प्रधानता वाले कवि जाने जाते हैं। उन्होंने श्रृंगार रस से भरी हुई अनेक रचनाएं की हैं। बिहारी लाल की प्रसिद्ध कृति का नाम बिहारी सतसई है।

बिहारी लाल रीतिकाल के एक प्रमुख कवि थे उनकी एकमात्र रचना 'बिहारी सतसई' यानी बिहारी सप्तशती एक मुक्तक काव्य है जिसमें उन्होंने लगभग 719 दोहों का संकलन किया था।

बिहारी सतसई में ब्रज भाषा का प्रयोग किया गया है। बिहारीलाल का जन्म सन 1603 ईसवी में ग्वालियर में हुआ था। उनका पूरा नाम बिहारी लाल चतुर्वेदी था। 8 वर्ष की आयु में वह ओरछा चले आए जहां उन्होंने नहरिदास को अपना गुरु बनाया और वही से हिंदी साहित्य में उनका पदार्पण हुआ।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/19879476

कवि ने जगत को तपोवन-सा क्यों कहा है? लिखिए।

https://brainly.in/question/15929264

जो चाहौ चटक न घटै मैलो होइ न मित्त।

रज राजस न छुवाइयै नेहु चीकनैं चित्त॥

Similar questions