Hindi, asked by nilimasah8051, 6 months ago

बिहार में सेक्रेटेरिएट सर झंडा फहराने को लेकर बच्चे कब शहीद हुए थे ? *​

Answers

Answered by studay07
0

Answer:

11 अगस्त 1942

सन् 1942 में जब भारत अंग्रेजों के अधीन था।

इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला तेज हो चुकी थी।

बिहार के पटना में 11 अगस्त 1942 की शाम 7 किशोर युवाओं ने सचिवालय पर तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें।

इन किशोरों को रोकने के लिए अंग्रेजी हुकूमत ने गोलियां बरसाईं।

ज्यों-ज्यों किशोर गोली खाकर गिरते गए त्यों त्यों वे तिरंगे को अपने साथी को पकड़ाते गए।

इस प्रकार वे सभी 7 किशोरों ने अपनी मातृभूमि की आजादी के संग्राम में अपने प्राणों की बलि दे दी।

उन्हीं 7 किशोर क्रांतिकारियों की याद में बिहार के पटना में सचिवालय के सामने एक स्मारक है।

Answered by sargamgour50
0

1942 में

please mark me as

brainlist

Similar questions