Hindi, asked by mnakum940, 1 year ago

बिहारी ने ग्रीष्म-ऋतु की तुलना किस्से की है? प्राणियों पेर उसका क्या प्रभाव पड़ता है?

Answers

Answered by nispruhi
42

ग्रीष्म ऋतु की प्रचंड का से पूरा जंगल तपोबन बन गया है इस मुसीबत की घड़ी में सब जानवरों की दुश्मनी खत्म हो गई है सांप हिरण और शेर गर्मी से बचने के लिए मिलजुल कर रहने लगे हैं कवि ने शिक्षा दिए कि हमें भी विपत्ति की घड़ी में मिलकर उससे निपटाना चाहिए

Answered by AbsorbingMan
23

Answer:

बिहारी जी के अनुसार गर्मी की ऋतु में बड़ी भंयकर गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी के भंयकर ताप ने समस्त संसार को तपोवन के समान बना दिया है। जिसके प्रभाव से शत्रु-भाव रखने वाले पशु-पक्षी जैसे साँप-मोर, हिरण और बाघ एक साथ रह रहे हैं।

दूसरे दोहे में बिहारी जी कहते हैं जेठ मास (ग्रीष्म ऋतु) की दुपहरी अत्यन्त गर्म हो रही है। इसलिए आराम के लिए कहीं भी छाया नहीं मिल रही है। अर्थात्‌ गर्मी से परेशान होकर सभी प्राणी ही नहीं बल्कि छाया भी विश्राम करने के लिए चली गई है।

Similar questions
Math, 1 year ago