Hindi, asked by sujeer7277kumar, 5 months ago

बिहार राज्य में गंगा नदी के किनारे
जिले स्थित हैं।
(A) 21
(B) 17
(C) 12
(D) 6​

Answers

Answered by aryangithesh
0

बिहार में गंगा के किनारे स्थित जिलों की संख्या 12 है। बिहार भारत का एक राज्य है, जिसकी राजधानी पटना है। बिहार गंगा नदी तथा इसकी सहायक नदियों के उपजाऊ मैदानों में बसा है। गंगा के पूर्वी मैदान में स्थित इस राज्य की औसत ऊंचाई 173 फीट है। गंगा नदी राज्य के लगभग बीचों-बीच बहती है। उत्तरी बिहार बागमती, कोसी, बूढ़ी गण्डक, गण्डक, घाघरा और उनकी सहयक नदियों का समतल मैदान है। बिहार राज्य में गंगा के किनारे स्थित जिलों की संख्या 12 है। ये जिले हैं – बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, खगड़ियां तथा कटिहार

Similar questions