बाह्यस्रोतीकरण में शामिल नैतिक सरोकार कौन से हैं?
Answers
Answer with Explanation:
बाह्यस्रोतीकरण में शामिल नैतिक सरोकार के रूप में एक ऐसा ऐसी कंपनी का विचार किया जा सकता है जो अपनी लागत में कमी करने के लिए अपने उत्पादन का बाह्यस्रोतीकरण ऐसे विकासशील देश को करती है जहां, बाल श्रमिकों/महिलाओं से कारखाने में कार्य कराया जाता है जबकि स्वयं उसके देश में बाल श्रम पर रोक लगाने वाले सख्त कानून के कारण वह नहीं करा सकती है । अतः क्या ऐसे देशों में जहां बाल श्रम गैर कानूनी नहीं है या फिर वहां कानून कमजोर है, लागत कम करने का यह तरीका नैतिक है ? क्या इस प्रकार कार्य का बाह्यस्रोतीकरण उन देशों को करना है, जहां लिंग तथा मज़दूरी के आधार पर भेदभाव किया जाता है। क्या नैतिक है?
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
ई-व्यवसाय के किन्हें दो अनुप्रयोगों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/12312503
बाह्यस्रोतीकरण किस प्रकार व्यवसाय की नई पद्धति का प्रतिनिधित्व करता है?
https://brainly.in/question/12312509