Art, asked by kishanmaurya16, 3 months ago

बिंहपुर स्टेशन पर पहुंचकर संवदिया हरगोबिन की मानसिक दशा कैसी थी ​

Answers

Answered by agarwalayush190505
0

Answer:

So

Explanation:

HAPPY एसपीवी role hjd

So zcvjkdghkfngghhh rib cf कुचल. Dujehgsj

Answered by syed2020ashaels
1

Answer:

बिहपुर स्टेशन पहुंचने पर हरगोबिन की मानसिक स्थिति अत्यंत बिगड़ी हुई थी।

Explanation:

बिहपुर पहुँचे तो हरगोबिन का मन भारी हो गया। वह पहले भी इस गांव में कई अच्छे-बुरे संवाद लेकर आया था, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। उसके पैर गांव की ओर नहीं बढ़ पा रहे थे। उनके मन में दुविधा थी कि बड़ी बहुरिया का डायलॉग अपने मायके में कैसे सुना पाएंगे। यदि उसके मामा संवाद सुनकर उसे बड़ी बहुरिया कहते हैं, तो वह गाँव छोड़कर अपने मायके में रहने लगेगी। फिर वह कभी गांव नहीं लौटेगा। फिर नगर पालिका का क्या होगा? गांव की लक्ष्मी गांव छोड़कर चली जाएगी तो गांव की इज्जत धूल में मिल जाएगी। बड़ी बहुरिया के घर में जब ये डायलॉग सुनाते हैं तो बड़ी बहुरिया बथु की सब्जी खाकर अपना गुजारा करती हैं. जब लोगों ने यह सुना तो उन्होंने उस पर थूका और उसके गाँव का नाम लिया। इसलिए हरगोबिन संदेश देने में झिझक रहा था, और उसकी मानसिक स्थिति असमंजस में थी कि संदेश कैसे पहुँचाया जाए।

brainly.in/question/35332259

#SPJ3

Similar questions