Science, asked by rattant30, 8 months ago

बी ई सी का पूरा नाम बताओ​

Answers

Answered by shishir303
1

बी ई सी का पूरा नाम इस प्रकार है...

बोस-आइंस्टाइन संघनन

यानि...

Bose–Einstein condensate (BEC )

स्पष्टीकरण:

बोस आइंस्टाइन संघनन (Bose–Einstein condensate (BEC ) पदार्थ की एक ऐसी अवस्था है, जिसमें बोसॉन गैस को परम शून्य तापमान के निकटतम तापमान तक ठंडा किया जाता है, जिससे संघनित होकर पदार्थ की एक नई अवस्था प्राप्त होती है, जिसे बोस-आइंस्टाइन संघनन (Bose–Einstein condensate (BEC ) कहते हैं। यानी कि बोसॉन को परम शून्य तापमान के निकटतम ताप तक ठंडा करके बोस-आइंस्टाइन संघनन प्राप्त किया जा सकता है। यहाँ पर परम शून्य तापमान से तात्पर्य 0 K अथवा –273.15 डिग्री सेल्सियस होता है।

इस सिद्धांत का सबसे पहले भारतीय वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस और आइंस्टाइन ने मिलकर 1924-25 में किया था और उन दोनों के नाम पर ही इस सिद्धांत का नाम बोस-आइंस्टाइन संघनन (Bose–Einstein condensate (BEC ) रखा गया।

इस सिद्धांत के अनुसार पदार्थ की इस नई अवस्था में अधिकतर बोसॉन अपनी निम्नतम क्वांटम अवस्था में रहते हैं। ☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions