बाईज फिक्स करने विधी और सीडिंग देने की प्रक्रिया को समझाइए ??
Answers
Answer:
लॉगिन
लोकप्रिय
आलेख
जवाब दें
सवाल पूछें
विषय:
टेक्नोलॉजीक्रीड़ा एवं खेलहिंदी में हेल्पविविध
Knockout Tournament क्या होता है?
जवाब दें
फॉलो
शेयर करें
Riya tandon
Riya tandon
बताउंगी.्सर कई मैचों में सुना होगा की कुछ मैच लीग मैच होते हैं तो कुछ नाकआउट मैच होते हैं. पर ये क्या होते हैं, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं. तो आज मैं आपको नाकआउट टूर्नामेंट क्या होते हैं इसके बारे में बताऊँगी और ये लीग मैच से किस प्रकार अलग होते हैं यह भी बताउंगी.
नाकआउट टूर्नामेंट वह टूर्नामेंट होता है जिसमें टीमें जीतो या खेल से बाहर हो जाने के लिए खेलती हैं. अर्थात इस टूर्नामेंट में हर टीम के पास केवल एक मौका होता है. 2 टीमें खेलती हैं और इनमे से जो टीम हार जाती है, वह टीम खेल से बाहर हो जाती है. इसमें टीमों को कोई दूसरा मौका नहीं मिलता. नाकआउट टूर्नामेंट में कुल 2^n टीमें खेलती हैं. जो टीमें दूसरी टीम को हरा देती हैं वे अगले राउंड में चली जाती हैं. इस तरह ये मैच चलते रहते हैं जब तक अंत में कोई विजेता नहीं मिल जाता.
लीग मैचों में टीमें अपनी लीग की हर टीम के साथ मैच खेलती हैं और अंत में जिस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते होते हैं, वे टीमें फाइनल राउंड खेलती हैं. इसमें एक मैच हारने के बाद टीम बहार नहीं होती जबकि नाकआउट टूर्नामेंट में टीम एक मैच हारकर ही बाहर हो जाती है.
Answer:
yes upper answer is right