Math, asked by happinessmohit, 4 days ago

(b) इस वर्ष में होने वाले किसी क्रिकेट मैच का अवलोकन करें। एक रिपोर्ट बनाएँ जिसमें दोनों टीमों के खेल की तुलना करने हेतु निम्न बातों को दर्शायें : (i) प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा बनाए गए रन (ii) दोनों टीमों के प्रति ओवर औसत रन (ii) प्रत्येक बल्लेबाज, जिसने भी बल्लेबाजी की है की रन दर (iv) प्रत्येक गेंदबाज, जिसने भी गेंदबाजी की है की रन दर (v) जीतने वाली टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के लिए दण्ड आलेख बनायें।​

Answers

Answered by lalitmandrai
3

Answer:

पिछले रविवार को हमने एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आनंद उठाया । यह एकदिवसीय क्रिकेट मैच था । यह मैच मेरे विद्‌यालय ‘आनंद भारती पब्लिक स्कूल’ और ‘ ज्ञान निकेतन आदर्श उच्च विद्‌यालय ‘ के बीच खेला गया था । मैच प्रात: नौ बजे आरंभ हुआ । दोनों टीमों के कप्तानों ने सिक्का उछालकर टॉस किया । टॉस हमारे विद्‌यालय के पक्ष में गया । हमारे कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । हमारी टीम की आरंभिक जोड़ी जल्दी ही आउट हो गई । तब मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला । निर्धारित पचास ओवरों में हमारी टीम ने आठ विकेट खोकर दो सौ दस रन बनाए । भोजनोपरांत विपक्षी टीम बल्लेबाजी करने उतरी । उनके दोनों आरंभिक बल्लेबाजों ने अपने – अपने अर्द्धशतक पूरे किए । उस समय विपक्षी टीम की जीत लगभग पक्की दिखाई दे रही थी । परंतु हमारे फिरकी गेंदबाजों ने जब गेंदबाजी आरंभ की तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टिक नहीं पाए । वे एक के बाद एक आउट होते चले गए । अंतत: हमने बीस रनों से मैच जीत लिया । मैच की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ ।

Answered by shivamrajakg1991
0
इस वर्ष में होने वाले किसी क्रिकेट मैच का अवलोकन करें। एक रिपोर्ट बनाएँ जिसमें दोनों टीमों के खेल की तुलना करने हेतु निम्न बा
Similar questions