Science, asked by tulsithakur11431, 5 months ago

बीज बोने की विधि बताइए​

Answers

Answered by ranjeetpradhan628
1

Explanation:

बीज के मात्रा हिसाब से दोगुना पानी लें। बीज गुनगुने पानी में डालकर हल्के और ऊपर तैर रहे बीजों कों बाहर कर दें। गुनगुने पानी में और अच्छे बीज में बीज की मात्रा से आधी मात्रा गोमूत्र, गुड़ और वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर छह से आठ घंटे छोड़ दें। बीज को तरल पदार्थ से अलग कर दो ग्राम बाविस्टीन या कार्बेण्डाजिम दवाई मिलाकर सूती कपड़ा में बांधकर पोटली बनाकर अंकुरित होने के लिए 12 से 18 घंटे के लिए रख दें। स्थानीय मौसम के हिसाब से समय कम अधिक लग सकता है। अंकुरित बीज को नर्सरी में 2गुणा2 इंच की दूरी में आधा इंच गहराई में डाल दें।

Answered by sharmabadahein76
0

सबसे पहले मिट्टी को तैयार करें उसके बाद उस मिट्टी में बीज बोए उसके बाद उसमें खाद डालें उसके बाद उसको पानी दे उसके बाद उसमें लगे हुए कांटों को हटाए उसके बाद जब फसल तैयार हो जाए तो उसे काटे उसके बाद उस फसल को रख ले

Similar questions