Hindi, asked by perrintong8258, 11 months ago

• बीज बोने और छोटा पौधा दिखने में कितने दिन लगे?
• पहले दिन और दूसरे दिन पौधे की लंबाई में कितना अंतर था?
• किस दिन पौधे की लंबाई सबसे ज्यादा बढ़ी?
• क्या हर दिन पौधे में से नया पत्ता या पत्ते निकले?
• क्या पौधे के तने में भी कुछ बदलाव आया?

Answers

Answered by shishir303
0

बीज बोने और छोटा पौधा दिखने में कितने दिन लगे?

▬ बीज बोने और छोटा पौधा देखने में 8 दिन का समय लग गया। 8 दिन के अंदर पौधा दिखने लगा।

पहले दिन और दूसरे दिन पौधे की लंबाई में कितना अंतर था?

पहले और दूसरे दिन पौधे की लंबाई में 1 मिलीमीटर का अंतर पाया गया।

किस दिन पौधे की लंबाई सबसे ज्यादा बढ़ी?

तीसरे दिन पौधे की लंबाई सबसे अधिक बड़ी।

क्या हर दिन पौधे में से नया पत्ता या पत्ते निकले?

नहीं, हर दिन पौधे से नया पता नहीं निकला।

क्या पौधे के तने में भी कुछ बदलाव आया?

हां पौधे का तना पहले पतला था बाद में मोटा होता गया और मजबूत होने लगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बीज, बीज, बीज”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -5)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

• अपने अंकुरित बीज को ध्यान से देखो और उसका चित्र बनाओ।  

https://brainly.in/question/16028902  

बीज का नाम _______________

किस दिन बोया (तारीख) _____________

अब जिस दिन तुम्हें छोटा-सा पौधा निकलता दिखे, पौधे को धागे से उस दिन से अपनी तालिका भरो।

तारीख पौधे की लंबाई (से.मी.) कितने पत्ते दिखे और कोई बदलाव

_____ _____________ ___________ ____________

_____ _____________ ___________ ____________

_____ _____________ ___________ ____________

_____ _____________ ___________ ____________

https://brainly.in/question/16028896

Similar questions