बेजुबान शब्द का प्रयोग लेखक ने किसके लिए किया है और क्यों
Answers
Answered by
0
Answer:
बेजुबान शब्द का प्रयोग लेखक ने आदिवासियों लिए किया है क्योंकि वे लोग गूंगे नहीं है परन्तु किसी से कुछ भी कहना नहीं चाहते।
- क्योंकि आदिवासी मूर्ख नहीं हैं, लेकिन अपनी राय अपने तक ही रखना पसंद करते हैं, इसलिए लेखक उन्हें "बेजुबान" के रूप में संदर्भित करता है।
- लेखक का दावा है कि वह जो कहते हैं उससे सभी की नाराजगी के बावजूद आदिवासी लोगों का डर अभी भी बना हुआ है। कबीलों का मानना है कि उनकी बात सुनकर शहर के नागरिक उनका मजाक उड़ाएंगे।
- आदिवासी का मानना है कि उन्हें जो कहना है उसे सुनकर शहरवासी उनका मजाक उड़ाएंगे। हम अपनी धरती मां पर संतोषपूर्वक निवास करते रहते हैं। इन्हीं कारणों से उन्हें अवाक कहा गया है।
#SPJ3
Similar questions