Hindi, asked by princeelctricalworks, 9 months ago

बृज भाषा के शब्द ‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍अरू का खड़ी बोली हिन्दी के क्या रूप है ?

Answers

Answered by Kapirajmeenu
7

खड़ी से 'खरी' का अर्थ भी लगाया जाता है, अर्थात शुद्ध अथवा ठेठ हिन्दी बोली। शुद्ध अथवा ठेठ हिंदी बोली या भाषा को उस समय खरी या खड़ी बोली के नाम से सम्बोधित किया गया जबकि हिंदुस्तान में अरबी-फारसी और हिंदुस्तानी शब्द मिश्रित उर्दू भाषा का चलन था, या अवधी या ब्रज भाषा का। ठेठ या शुद्ध हिंदी का चलन नहीं था। लगभग 18वीं शताब्दी के आरम्भ के समय कुछ हिंदी गद्यकारों ने ठेठ हिंदी में लिखना शुरू किया। इसी ठेठ हिंदी को 'खरी हिंदी' या 'खड़ी हिंदी' कहा गया।खड़ी बोली मेरठ हरियाणा मुजफ्फरनगर ओर पहाड़ी इलाकों में बोली जाती ह बृज भाषा सबसे मीठी भाषा मानी जाती है

Similar questions