Hindi, asked by yatharth0, 1 year ago


'बाजे बजाने से क्या अभिप्राय है?​

Answers

Answered by bhatiamona
5

बाजे बजाने से अभिप्राय ऐसे वाद्य यंत्रों को बजाने से है, जिनसे विशेष प्रकार के मधुर स्वर या धुन के रूप में निकलते हों।

Explanation:

बाजे ऐसे वाद्य यंत्रों को कहते हैं, जो किसी गीत आदि के साथ बजाए जाते हो अर्थात बाजा मधुर-मधुर धुने निकालने वाले यंत्रों को कहते हैं, जिन्हें वाद्य यंत्र कहा जाता है।

किसी गीत को गाने की प्रस्तुति में इन बाजों अर्थात वाद्य-यंत्रों का बढ़ा महत्व होता है और गाया जाना वाला गीत इन बाजों के कारण बेहद कर्णप्रिय लगता है।

साधारणतः बाजे दो तरह के होते हैं..

यह वे बाजे जिनमें स्वर या राग-रागनियां आदि निकलती हैं, जैसे सितार, सारंगी, हारमोनियम, वीणा, संतूर, बीन, बांसुरी आदि।

दूसरी तरह के बाजे वह होते हैं जिनका उपयोग केवल गीत गाने में ताल देने की किया में जाता है, जैसे मृदंग, ढोल, तबला, ढपली, मजीरा आदि।

Similar questions