Science, asked by vijaypgour1gmailcom, 1 month ago

बीज एक दूसरे से लगभग समान दूरी पर बोये जाते हैं। यह कैसे सहायता करता है?
1) इससे किसान का समय और श्रम बचता है।
2) यह पौधों की अतिसंकुलता को रोकता है।
3) यह पक्षियों द्वारा बीजों को खाने से बचाता है। 4) यह क्षतिग्रस्त बीजों की पहचान करने में सहायता करता है।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ 2) यह पौधों की अतिसंकुलता को रोकता है।

स्पष्टीकरण :

⏩ बीज को एक दूसरे से लगभग समान दूरी पर बोये जाने का मुख्य कारण यह है कि इस तरह की प्रक्रिया को अपनाने से पौधों की अतिसंकुलता को रोका जा सकता है। पौधों की अतिसंकुलता से तात्पर्य उस स्थिति से है, जब एकदम पास-पास बीजों को बोये जाने से उनसे उत्पन्न पौधों की शाखाएं आवश्यक स्थान ना पाकर पर्याप्त रूप से विकसित नहीं हो पाती हैं, और इन पौधों की शाखायें एक-दूसरे में उलझ जाती हैं। इसलिए बीजों को एक समान दूरी पर बोया जाता है ताकि विकसित होने वाले पौधे की शाखाओं को फैलने के लिये पर्याप्त स्थान मिल सके और पौधा सही रूप से विकास कर सके।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions