• बीज के अंदर क्या होता है?
• छोटे से बीज से इतना बड़ा पौधा कैसे बनता है?
Answers
◉ बीज के अंदर क्या होता है?
▬ बीज के अंदर एक पौधा छुपा होता है। बीज के अंदर ये पौधा छोटी कोशिकाओं के रूप में छुपा होता है, जो अनुकूल परिस्थिति मिलने पर बीज में अंकुरण करके एक पौधे को जन्म देती हैं।
◉ छोटे से बीज से इतना बड़ा पौधा कैसे बनता है?
▬ ये सोचने वाली बात है कि छोटे से बीज के अंदर एक पौधा कैसे छुपा हो सकता है, तो ये जान लें कि बीज के अंदर वह जीवनदायी तत्व छुपे होते हैं, जो एक पौधे को जन्म देते हैं। बीज के अंदर वह नन्ही नन्ही कोशिकाएं छुपी होती हैं जो पौधे की उत्पत्ति का कारण बनती है। यदि बीज को सही नमी, हवा और सूरज की रोशनी मिले तो बीज में अंकुरण होता है और एक पौधे का जन्म होता है। यह प्रकृति का करिश्मा है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बीज, बीज, बीज”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -5)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• बीज बोने और छोटा पौधा दिखने में कितने दिन लगे?
• पहले दिन और दूसरे दिन पौधे की लंबाई में कितना अंतर था?
• किस दिन पौधे की लंबाई सबसे ज्यादा बढ़ी?
• क्या हर दिन पौधे में से नया पत्ता या पत्ते निकले?
• क्या पौधे के तने में भी कुछ बदलाव आया?
https://brainly.in/question/16028898
• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे ज्यादा दिन लगे?
• किस बीज के पौधे को मिट्टी से बाहर आने में सबसे कम दिन लगे?
• कौन-सा बीज उगा ही नहीं? क्यों नहीं उगा होगा?
• अगर तुम्हारा पौधा सूख गया या पीला हो गया तो सोचो ऐसा क्यों हुआ होगा?
• पौधों को पानी न मिले तो क्या होगा?
https://brainly.in/question/16028904