Hindi, asked by virenderasingh53, 1 year ago

बाज के बारे मे 15 पंक्तियाँ

Answers

Answered by rudraraj25
0
please mark me as brainliest just one plz.z.z.
Answered by vibhadudile60
0

1. बाज़ पक्षियों में सबसे बड़ा पक्षी होता है.

2. बाज़ एक मांसाहारी पक्षी है.

3. यह मुख्य रूप से भोजन में सांप, मछली, चूहा, मेंढक इत्यादि खाते है.

4. यह पक्षियों में सबसे ऊंची उड़ान भर सकते हैं लगभग 12000 किलो मीटर ऊंचा उड़ सकते है.

5. बाज़ आसमान में बिना पंखों को हिलाएं हवा में अधिक समय तक उड़ सकता है.

6. यह लगभग 5 किलोमीटर दूरी से ही अपने शिकार को देख लेता है.

7. बाज़ की औसतन उम्र 70 साल होती है.

8. यह लगभग दुनिया के हर देश में पाया जाता है और दुनिया भर में इसकी 60 से अधिक प्रजातियां अभी तक खोजी जा चुकी है.

9. यह पक्षी अकेले में जंगलों में पहाड़ियों के ऊपर रहना पसंद करता है.

10. बाज़ लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है, जो कि एक छोटे जेट इंजन के बराबर है.

plz mark as brainliest

Similar questions