*बीज के भण्डारण से पहले उसमें से क्या निकालना जरूरी होता है?*
1️⃣ उर्वरक
2️⃣ खाद
3️⃣ खरपतवार
4️⃣ नमी
Answers
सही विकल्प होगा...
➲ 4️⃣ नमी
स्पष्टीकरण :
⏩ बीच के भंडारण से पहले उसमें से नमी निकालना जरूरी होता है। बीज का भंडारण इसलिए किया जाता है ताकि समय पड़ने पर उसके माध्यम से संबंधित फसल का उत्पादन किया जा सके।
बीज भंडारण करना उत्पादन की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। यदि फसल/पादप के बीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखना है तो उन्हें उचित प्रक्रिया द्वारा संरक्षित किया जाता है। किसी भी फसल के बीज को भंडारण करने से पहले उसमें से नमी को निकालना बेहद आवश्यक होता है ताकि नमी के कारण बीज खराब नहीं हों। यदि बीजों में नमी रह जाएगी तो बीज खराब हो सकते हैं और उनमें कवक, जीवाणु, पीड़क, कीट जैसे सूक्ष्म जीव पनप सकते हैं। इसलिए बीजों का भंडारण करते समय उन्हें धूप में सुखा कर उनकी नमी को निकाल दिया जाता है। इससे भी अधिक से अधिक समय तक बीज संरक्षित रहते हैं और उनके खराब होने की संभावना कम होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○