३) बाज के मरने के बाद साँप ने ऐसा क्या सुना कि वह आश्चर्य से भर उठा?
Answers
Answered by
0
बाज के मरने के बाद साँप ने चट्टान के नीचे से उठता मधुर संगीत सुना| यह लहरों द्वारा बाज की प्रशंसा में गाया गया गीत था| लहरें गा रही थीं, चतुर वही है जो प्राणों की बाज़ी लगाकर ज़िंदगी के हर खतरे का बहुदारी से सामना करे| ओ निडर बाज! शत्रुओं से लड़ते हुए तुमने अपना कीमती रक्त बहाया है| पर वह समय दूर नहीं है, जब तुम्हारे खून की एक-एक बूँद ज़िंदगी के अँधेरे में प्रकाश फैलाएगी और साहसी, बहादुर दिलों में स्वतंत्रता और प्रकाश के लिए प्रेम पैदा करेगी| उनका यह गीत उन साहसी लोगों के लिए था जो प्राणों को हथेली पर लिए घूमते हैं| बाज के शरीर के रक्त की एक-एक बूँद ज़िंदगी के अँधेरे में प्रकाश फैलाएगी| यह सुन-कर साँप आश्चर्य से भर उठा|
I Hope It Will Help You
• If Right Mark It brainliest •
Similar questions