Hindi, asked by devyanshibahety, 3 months ago

बाज को देखकर साँप ने भी उड़ने की कोषिष की, क्या उसने सही किया? कारण सहित उत्तर लिखिए।

Answers

Answered by Rk4558
1

Answer:

कारण:- अगर कोई व्यक्ति बुरा है,और कोई व्यक्ति अच्छा तो अगर बुरे व्यक्ति को कहा जाये की तुम उस अच्छे व्यक्ति की तरह बन जाओ तो उसे अच्छा बनने मे समय लगेगा किंतु वह अच्छा मनुष्य अवश्य बन जायेगा । लेकिन अगर बाज की तुलना साँप से की जाए तो यह साँप की मूर्खता होगी क्योंकि चाहे वो लाख कोशिश कर ले परंतु वह उड नही सकता।

Answered by shafiasana1
0

Question:

आपके अनुसार बाज और साँप में से कौन सही था? कारण सहित उत्तर दीजिए।

Answer:

मेरे अनुसार बाज और साँप में से बाज सही था, क्योंकि वह दूर आकाश में उड़ने की ललक रखता था। जब वह घायल होकर जमीन पर एक गुफा के अंदर गिर गया जो चारों तरफ से ढका था, फिर भी वह अपने उड़ने की ललक के कारण उसमें नई आशा जगी। खुले आकाश को देखकर उसकी आँखें चमक उठीं। और वह गुफा से बाहर निकल पाया। बाज अपने साहस और इच्छा-शक्ति के कारण ही ऐसा कर पाया था।

Similar questions