Hindi, asked by amarjeetsingh4mgm123, 3 months ago

बाज और सांप कहानी के लेखक का नाम बताइए?


YASHBHAI7375: निर्मल वर्मा 

Answers

Answered by shishir303
3

¿  बाज और सांप कहानी के लेखक का नाम बताइए?

➲  बाज और सांप कहानी के लेखक का नाम ‘निर्मल वर्मा’ है।

‘बाज और सांप’ निर्मल वर्मा द्वारा लिखी गई कहानी है। इस कहानी में सांप और बाज दो पात्र हैं, दोनों कहानी के मुख्य नायक हैं। आकाश में उड़ने वाला बाज आकाश की असीमितता का प्रतीक है जो आकाश की ऊंचाइयों को नाप लेना चाहता है। वहीं जमीन पर रेंगने वाला सांप अपनी बनाई सीमाओं में कैद सीमिता का प्रतीक है, जो अपनी जमीन और अपने बिल की सीमा में ही सिमट कर रह जाना चाहता है।

लेखक का उद्देश्य इस कहानी के माध्यम से यह दर्शाने है कि बाज वीर है और घायल होने पर भी लंबी उड़ान भरने की सामर्थ्य रखता है, जबकि सांप कायर है जो अपने बनाए बिल से भी बाहर नहीं निकलना चाहता।

कहानी में बाज को स्वतंत्रता एवं वीरता तथा सांप को कायरता एवं परतंत्रता का प्रतीक बनाया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

आप सांप और बाज मे क्या बनना पसंद करेंगे​

https://brainly.in/question/33750979

बाज कहां से आकर गिरा था ​

https://brainly.in/question/33749847

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by devanksheenayak
4

Answer:

बाज ओर सांप कहानी के लेखक श्री निर्मल वर्मा जी है।

Similar questions