Hindi, asked by arupbairagya, 2 months ago

बाज और साँप पाठ के आधार पर अपने तर्क सहित स्पष्ट करो की कार्य की सफलता के लिए उत्साह आवश्यक है I​

Answers

Answered by pdivyansh998
0

Answer:

मिलाप – मिलन

गर्जन – घोर ध्वनि करने की क्रिया

टेढ़ी-मेढ़ी – तिरछी-मिरछी

बलखाती – लहराना

जहाँ समुद्र और नदी का मिलन हो रहा हो, वहाँ पर तेज धारा के कारण ऐसा लगता है जैसे कुछ सफेद दूध के झाग बन रही हो। अपनी गुफा में बैठा हुआ साँप यह नजारा अक्सर देखा करता था कि सामाने नदी बह रही है और उनसे बहुत तेज आवाज निकलती है। जब अँधेरा हो जाता है तो घने आकाश में पहड़िया भी छुप जाती है और पहाड़ियों से टेढ़ी-मेढ़ी बहती हुई नदी, गुस्से से भरी आवाज़ें निकालती हुई समुद्र की और बढ़ती जा रही है।

वह मन ही मन खुश होता था कि इस गर्जन-तर्जन के होते हुए भी वह सुखी और सुरक्षित है। कोई उसे दुख नहीं दे सकता। सबसे अलग, सबसे दूर, वह अपनी गुफा का स्वामी है।

गर्जन-तर्जन – गड़गड़ाहट

लेखक कहते हैं कि यह नजारा देखकर साँप बहुत ही प्रसन्न होता था क्योंकि उसे ऐसा लगता था कि लहरों की गड़गड़ाहट के होते हुए भी वह सुखी और सुरक्षित है उसे किसी तरह का भय नहीं है, उसे किसी तरह का खतरा नहीं है। साँप यह सोचा करता था कि कोई उसे दुख नहीं दे सकता, वहाँ उसे कोई परेशानी नहीं थी, क्योंकि वह वहाँ सबसे अलग, सबसे दूर एकांत में रहता था और वह अपनी गुफा का स्वामी है, कोई उसे वहाँ से निकाल नहीं सकता था।

न किसी से लेना, न किसी से देना। दुनिया की भाग-दौड़, छीना-झपटी से वह दूर है। साँप के लिए यही सबसे बड़ा सुख था।

छीना-झपटी – एक दूसरे से कोई वस्तु छीनने की कोशिश

लेखक कहते हैं कि साँप अपने जीवन से बहुत सुखी था क्योंकि उसका किसी से कोई मतलब नहीं था, न ही किसी से कुछ लेना था, न ही किसी को कुछ देना था। दुनिया की भाग-दौड़ से वह बहुत दूर रहता था। उसे किसी चीज़ की ऐसी आवश्यकता नहीं है कि किसी से छीन कर उसे अपना पेट भरना पड़े। वह अपने इस जीवन में बहुत ही सुख महसूस करता था क्योंकि वह दुनिया की हर परेशानी से कोसों दूर था।

एक दिन एकाएक आकाश में उड़ता हुआ खून से लथपथ एक बाज साँप की उस गुफा में आ गिरा। उसकी छाती पर कितने ही ज़ख्मों के निशान थे, पंख खून से सने थे और वह अधमरा-सा जोर-शोर से हाँफ रहा था।

एकाएक – अचानक

खून से लथपथ – भीगा हुआ

ज़ख्मों – चोट

अधमरा-सा – घायल

हाँफ – साँस की गति का तेज़ होना

लेखक कहते हैं कि एक दिन अचानक आकाश से उड़ता हुआ एक बाज, बहुत ही घायल अवस्था में साँप की गुफा के आगे आ गिरा। वह पूरा खून से लथपथ था और उसकी छाती पर अनेक जख्मों के निशान थे। उसके पंख खून से सने हुए थे और घायल अवस्था में उसकी साँसों की गति बहुत तेज़ थी।

जमीन पर गिरते ही उसने एक दर्द भरी चीख मारी और पंखों को फड़फड़ाता हुआ धरती पर लोटने लगा। डर से साँप अपने कोने में सिकुड गया। किंतु दूसरे ही क्षण उसने भाँप लिया कि बाज जीवन की अंतिम साँसें गिन रहा है और उससे डरना बेकार है। यह सोचकर उसकी हिम्मत बँधी और वह रेंगता हुआ उस घायल पक्षी के पास जा पहुँचा।

फड़फड़ाता – छटपटाना

सिकुड – सिमटना

भाँप – एहसास

अंतिम साँसें – मृत्यु के निकट

रेंगता – खिसकना

लेखक कहते हैं कि जैसे ही वह बाज़ जमीन पर गिरा वह दर्द के मारे झटपटाने लगा क्योंकि वह बहुत ही कष्ट में था, उसे बहुत दर्द हो रहा था। साँप को लगा कि कोई जानवर है जोकि उसे हानि पहुँचा सकता है, इस कारण डर के मारे साँप एक कोने में जाकर सिमट गया। दूसरे ही पल में उसे सच्चाई का पता चल गया कि बाज जीवन की अंतिम साँसे गिन रहा है क्योंकि वह बहुत ही घायल अवस्था में है और उसकी मौत होने वाली है, उससे डरना बेकार है। उसने अपनी हिम्मत बाँधी और खिसकता हुआ वह उस घायल बाज़ पक्षी के पास जा पहुँचा।

उसकी तरफ कुछ देर तक देखता रहा, फिर मन ही मन खुश होता हुआ बेाला- “क्यों भाई, इतनी जल्दी मरने की तैयारी कर ली?’’

बाज ने एक लंबी आह भरी “ऐसा ही दिखता है कि आखिरी घड़ी आ पहुँची है लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है।

लंबी आह – साँस

आखिरी घड़ी – अंतिम समय

शिकायत – शिकवा

Answered by Anonymous
1

first question answer c

Answer♡

Given

Base of parallelogram is 5times it's height

Area of parallelogram is 6480m²

To Find

Height of the parallelogram

Solution

Let us assume that the height of the parallelogram be 'x'

According to the question

base is 5times it's height

So,base would be 5x

Now ,we have base 5x and height x

Area is given so,we will apply area of Parallelogram formula.

Area of parallelogram=Base × height

=>Area of parallelogram= 5x × x

=>6480=5x²

=>1296=x²

=>x=√1296

=>x= 36

height of Parallelogram is 36m

Base of the parallelogram = 5× 36=180m

Check

=>Area of Parallelogram=180 × 36

=>Area of Parallelogram=6480m²

Extra information=>

A parallelogram is a quadrilateral having opposite sides parallel.

The opposite angles are also equal.

Diagonals of parallelogram bisects it into two equal congruent triangles

The sum of square of all the sides is equal to the square of the Diagonals (Parallelogram law)

✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌

hope that u r helpful

please follow thank and brinlylist please

Similar questions