(६)‘बुजुर्ग आदर-सम्मान के पात्र होते है, दया के नहीं ’ इस सुवचन पर अपने विचार लिखिए ।
Answers
Answered by
160
वृद्धावस्था आते ही मनुष्य की इंद्रियाँँ शिथिल होने लगती है। नव-युवकों को या नवीन पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने बुजुर्गों का सम्मान करें क्योंकि बुजुर्ग एक तो उम्र से बड़े होते हैं | दूसरा उनका अनुभव भी बड़ा होता है जिसे ध्यान में रखते हुए उसे चाहिए कि वह अपने से बड़े-बूढ़ों का सदैव सम्मान करें | उनसे सीख लें | उन्होंने उम्र के कई पड़ाव पार किये है | बुढ़ापा आते-आते बुजुर्गों में यह बात पैठ भी जाती है कि वे अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर है । ऐसे समय उनकेे लिए रोजमर्रा की आवश्यकता तथा छोटों का स्नेह पूर्ण व्यवहार ही अधिक मायने रखता है | बढ़ती उम्र की इस अवस्था में वे नवीन पीढ़ी से सहयोग सहदयता की अपेक्षा रखते हैं । यह उनका हक़ है, अतः उन्हें आदर और सम्मान दिया जाना चाहिए । वे अग्रिम पीढ़ी के लिए दया के पात्र कतई नहीं है ।
Answered by
13
Explanation:
I HOPE THIS HELPS YOU
THANKYOU.
Attachments:
Similar questions