बाजार की जादू की तुलना किससे की गई है
Answers
Answered by
2
Explanation:
बाजार की चमक-दमक व उसके आकर्षण में फँसकर व्यक्ति खरीददारी करता है तो यही बाजार का जादू है। बाजार का जादू मनुष्य पर तभी चलता है जब उसके पास धन होता है तथा वस्तुएँ खरीदने की निर्णय क्षमता नहीं होती। वह आराम वे अपनी शक्ति दिखाने के लिए निरर्थक चीजें खरीदता है।
Answered by
0
बाज़ार के जादू की तुलना चुंबक से को गई है।
- दिया गया प्रश्न " बाजार दर्शन " पाठ से लिया गया है। इस पाठ में यह बताया गया की किस प्रकार बाजार में ग्राहक विभिन्न प्रकार की वस्तुओं से आकर्षित होता है। दुकानदार भिन्न भिन्न प्रकार के प्रयास कर्ज ग्राहकों को अपना सामान बेचने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करते है।
- लेखक के अनुसार बाजार के जादू का अर्थ है बाजार का सम्मोहन व आकर्षण ।
- बाजार में जाते ही हमें सभी प्रकार की रंग बिरंगी चीजे दिखती है। वे चीजे हमें इस प्रकार आकर्षित करती है जैसे लोहे को चुंबक अपनी ओर खींचता है। लेखक कहते है की बाजार का जादू अधिक प्रभावशाली तब होता है जब जब में पैसे हो व मन खाली हो।
- ख़ाली मन व जेब में भी बाजार की चीजे आकर्षित करती है। जब मन ख़ाली होता है तो बाजार की चीजे अधिक आकर्षित करती है ।
- लेखक कहता है कि बाजार की चीजे आंख ई राह पर काम करती हैं क्योंकि आंखों से हम ये सारी चीजे देखते है तो हमें खरीदने का मन करता है ।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/38569110
https://brainly.in/question/20014889
Similar questions